अल्लू सिरीश ने देर रात जॉगिंग में जाने की तस्वीर साझा कीं

Allu Sirish shared a picture of him going jogging late at night
अल्लू सिरीश ने देर रात जॉगिंग में जाने की तस्वीर साझा कीं
अल्लू सिरीश ने देर रात जॉगिंग में जाने की तस्वीर साझा कीं

हैदराबाद, 15 जून (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता अल्लू सिरीश आजकल रात में जल्दी सोने से परहेज कर रहे हैं और इसके बदले वह देर रात जॉगिंग करने को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं।

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के भाई सिरीश ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक सड़क की तस्वीर साझा की है।

तस्वीर पर उन्होंने लिखा, देर रात जॉगिंग।

सिरीश ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर साझा की थीं, जिसमें वह एक डंबल को थामे नजर आ रहे थे। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान जब जिम वगैरह बंद हैं, तो ऐसे में वह वर्कआउट कर खुद को शेप में रखने के लिए इसी डिवाइस पर निर्भर रह रहे हैं।

तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, मैं बेंच प्रेस, केबल क्रॉसओवर्स और डेडलिफ्ट्स करने का सोच रहा हूं, लेकिन मेरे पास फिलहाल यही डंबल्स हैं। अनलॉक वन में मैं इन्हीं पर आश्रित हूं। आपका अभी का वर्कआउट रूटीन क्या है?

सिरीश ने साल 2013 में फिल्म गौरवम के साथ एक्टिंग में कदम रखा था। बड़े पर्दे पर उन्हें आखिरी बार तेलुगू फिल्म एबीसीडी : अमेरिकन बॉर्न कन्फ्यूज्ड देसी में देखा गया था, जिसे संजीव रेड्डी ने निर्देशित किया था। फिल्म में रुखसार ढिल्लों भी थीं।

Created On :   15 Jun 2020 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story