खुद को हमेशा याद दिलाएं कि आप कहां से आए हैं : दीपिका पादुकोण
- खुद को हमेशा याद दिलाएं कि आप कहां से आए हैं : दीपिका पादुकोण
मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। अपनी सहेलियों के साथ कुछ पुरानी तस्वीरों को साझा कर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बीते दिनों की यादों में खो गई।
इन तस्वीरों के साथ दीपिका ने जिंदगी की जड़ों के महत्व पर जोर दिया है।
दीपिका इंस्टाग्राम पर लिखती हैं, लोग कहते हैं आगे देखो..कभी-कभी आप खुद को इस बात की याद दिलाएं कि आप कहां से आए हैं और इस अविश्वसनीय सफर की शुरुआत आपने कहां से की है।
तस्वीरों में दीपिका स्कूल या कॉलेज के किसी ट्रिप में अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं।
लॉकडाउन के दौरान दीपिका ने अपनी कई पुरानी तस्वीरें अपने प्रशंसकों संग सोशल मीडिया के जरिए साझा कीं।
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में दीपिका फिल्म 83 में अपने पति रणवीर सिंह के विपरीत नजर आएंगी। इसके साथ ही वह शकुन बत्रा की अगली फिल्म का भी हिस्सा हैं।
Created On :   10 July 2020 8:00 PM IST