खुद को हमेशा बेहतर बनाने की चाह रही है : आयुष्मान खुराना

Always wanting to improve myself: Ayushmann Khurrana
खुद को हमेशा बेहतर बनाने की चाह रही है : आयुष्मान खुराना
खुद को हमेशा बेहतर बनाने की चाह रही है : आयुष्मान खुराना

मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने बेहतरीन व अलग तरह के किरदारों से बॉलीवुड की मुख्यधारा की फिल्मों को एक अलग दिशा दी है और इस बीच आयुष्मान ने भारतीय इतिहास पर एक ऑनलाइन कोर्स के लिए नामांकन कराया है।

आयुष्मान ने इस बारे में कहा, मुझे खुद को हमेशा बेहतर बनाने की चाह रही है, क्योंकि मुझे लगता है कि हम किसी चीज को सीखने के मामले में धन्य है और जिंदगी के आखिरी पल तक हमारा विकास होता जाता है। मुझे जानकारियों की तलब रहती है और हमेशा से ऐसा था।

भारतीय इतिहास के प्रति अपने प्यार के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, भारतीय इतिहास हमेशा से मेरा पसंदीदा रहा है और इसके बारे में और भी बहुत कुछ जानने की मुझमें उत्सुकता है। हमारा इतिहास आकर्षित करने वाला रहा है - यह बेहद समृद्ध है, संस्कृतियों से लबरेज और बेहद विविध। मेरे पास फिलहाल कुछ खाली वक्त है और मैं हमारे अतीत के बारे में थोड़ा और जानना चाहता हूं।

उन्होंने आगे कहा, भारत के अतीत के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मैंने एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम में नामांकन कराया है और इसके लिए मैं बहुत रोमांचित हूं। यह एक समृद्धशाली और संतुष्टिदायक अनुभव रहेगा।

Created On :   6 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story