बेहतर इम्यूनिटी के लिए अमायरा ने साझा किया दादी मां का नुस्खा

Amaira shared grandmothers recipe for better immunity
बेहतर इम्यूनिटी के लिए अमायरा ने साझा किया दादी मां का नुस्खा
बेहतर इम्यूनिटी के लिए अमायरा ने साझा किया दादी मां का नुस्खा
हाईलाइट
  • बेहतर इम्यूनिटी के लिए अमायरा ने साझा किया दादी मां का नुस्खा

मुंबई, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। अमायरा दस्तूर ने गुरुवार को काढ़ा बनाने की एक रेसिपी साझा की है, जो वास्तव में उनकी दादी मां की है। यह बेहतर इम्यूनिटी और बदहजमी में राहत पहुंचाने में कारगर है।

अमायरा ने गुरुवार को अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकांउट में अपने मॉर्निग रिचुअल के बारे में बात की।

उन्होंने लिखा, मेरी सुबह की आदत। दो फुल ग्लास सादा पानी। इनमें से सिर्फ एक ही गिलास में नींबू का रस डालें। पहले नींबू पानी पिएं, इसके बाद सादा पानी। पानी को गरमा-गरम ही पीने की कोशिश करें और इसमें अपनी दादी मां के बनाए काढ़े और एक चम्मच हल्दी (हल्दी वैसे त्वचा के लिए भी काफी बेहतर है) भी मिलाएं।

काढ़े की रेसिपी को साझा करते हुए अमायरा ने लिखा, अगर आप काढ़ा खुद से बनाना चाहते हैं, तो तुलसी, काली मिर्च, आंवला, अदरक, मुलेठी, धनिया और हल्दी को एक साथ मिला लें। काढ़े को सबसे आखिर में पिएं। बस, इतना ही दोस्तों। मेरी सुबह की आदत मेरे पेट को स्वस्थ रखता है और इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   3 Dec 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story