एम्बर हर्ड मां केनिधन से बुरी तरह टूट गई हैं

Amber Heard is severely broken by mother Conidhan
एम्बर हर्ड मां केनिधन से बुरी तरह टूट गई हैं
एम्बर हर्ड मां केनिधन से बुरी तरह टूट गई हैं

लॉस एंजेलिस, 4 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां पैज हर्ड के निधन की खबर साझा करते हुए कहा है कि वह इससे बुरी तरह से टूट गई हैं।

डेलीमेलडॉटकोडॉटयूके के मुताबिक, 34 वर्षीय एक्वामैन स्टार ने इस दुखद खबर को एक भावुक पोस्ट के जरिए शेयर किया, जिसमें विंटेज तस्वीर में दोनों नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री ने लिखा, मैं अपनी मां पैज हर्ड के निधन से बुरी तरह से टूट गई हूं। वह खूबसूरत यादें देकर बहुत जल्दी हमें छोड़कर चली गईं। हम उन्हें हमेशा दिल की गहराई से याद करेंगे।

एम्बर हर्ड ने कहा कि वह वास्तव में उनकी बेटी होने को अपनी खुशकिस्मती मानती हैं।

एम्बर ने अपने बचपन की थ्रोबैक तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसमें वह अपनी मां की गोद में हैं और बैकग्राउंड में उनके पिता डेविड हर्ड भी नजर आ रहे हैं।

Created On :   4 May 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story