तेरा यार हूं मैं के कलाकारों में शामिल हुईं अमी

Ami joined the cast of Tera Yaar Hoon Main
तेरा यार हूं मैं के कलाकारों में शामिल हुईं अमी
तेरा यार हूं मैं के कलाकारों में शामिल हुईं अमी

मुंबई, 9 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री अमी त्रिवेदी तेरा यार हूं मैं के कलाकारों में शामिल हो गई हैं। उनका कहना है कि यह एक दिलचस्प व चुनौतीपूर्ण किरदार है क्योंकि अब तक वह अधिकतर गुजराती किरदारों में ही दिखी हैं, लेकिन यह थोड़ा अलग है।

वह शो में ऋषभ (अभिनेता अंश सिन्हा) के मां के किरदार में नजर आएंगी।

अमी ने कहा, मैं सोनी सब चैनल पर इस शो का हिस्सा बनकर खुश हूं क्योंकि इसमें हल्के मिजाज की कॉमेडी पर गौर फरमाया गया है, जो कि मेरी पसंदीदा शैली भी है क्योंकि खुशियां बिखेरने में मुझे आनंद आता है। जब दर्शक अपने घरों में बैठे हैं, ऐसे समय में उन्हें हंसाने का मौका पाकर एक कलाकार के तौर पर मुझे खुशी का अनुभव होता है।

तेरा यार हूं मैं जयपुर में रहने वाले एक परिवार की कहानी है और पिता-पुत्र की जोड़ी राजीव व ऋषभ के इर्द-गिर्द घूमती है।

Created On :   9 Jun 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story