आमिर खान का बड़ा बयान- 'सेंसर बोर्ड जो कर रहा है वो उसका काम नहीं'
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान ने सेंसर बोर्ड के सख्त रवैये को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सेंसर बोर्ड जो काम कर रहा है, वो उसका है ही नहीं। हाल ही में सेंसर बोर्ड ने नवाजुद्दीन की अपकमिंग फिल्म "बाबूमोशाय बंदूकबाज" पर 48 कट्स लगाने को कहे हैं। जिसको लेकर आमिर से मीडिया ने सवाल किया था। मिस्टर परफेक्ट ने उसके जवाब में यह बयान दिया है।
और क्या कहा आमिर ने?
आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म "Secret Superstar" के ट्रेलर लॉन्चिंग पर पहुंचे थे तो उनसे सेंसर बोर्ड के रवैये को लेकर सवाल किया गया। आमिर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, "मुझे नहीं पता कि आज के समय में सेंसरशिप कितनी जरूरी है। लेकिन मेरा मानना है कि सेंसर बोर्ड काम फिल्मों को सेंसर करना नहीं है। उसका काम है कि वो फिल्म को पास करके उसे ग्रेड और सर्टिफिकेट दे।"
क्यों चल रही है सेंसर बोर्ड पर बहस?
जब से सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी बने हैं, तब से ही सेंसर बोर्ड विवादों में आ गया है। फिल्म मेकर्स का कहना है कि सेंसर बोर्ड को आजकल हर फिल्म में आपत्ति होती है और सेंसर बोर्ड किसी न किसी तरीके से फिल्म में सीन काटने को कह देता है। हाल ही में नवाज की फिल्म में भी सेंसर बोर्ड ने 48 कट लगाने को कहे हैं।
IFTDA ने भी बुधवार को उठाए हैं सवाल
इंडियन फिल्म्स एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन(IFTDA) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सेंसर बोर्ड पर कई सवाल उठाए हैं। इस दौरान "बाबूमोशाय बंदूकबाज" की टीम ने सेंसर बोर्ड पर फिल्म की प्रोड्यूसर किरण श्रॉफ से बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने सेंसर बोर्ड पर किसी और के इशारे पर काम करने का आरोप भी लगाया। इसके अलावा प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी कहा कि सेंसर बोर्ड के जिस भी मेंबर ने किरण श्रॉफ से बदतमीजी की है, उसे सजा मिलनी चाहिए।वहीं एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक ने भी कहा कि सेंसर बोर्ड चाहता है कि हम लोग डरकर फिल्म बनाएं। लेकिन आज के यंग डायरेक्टर किसी के ड़र में रहकर फिल्में नहीं बनाना चाहते।
सेंसर बोर्ड के मेंबर ने किरण श्रॉफ के साथ की थी बदतमीजी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किरण का कहना है कि, "कमिटी की एक मेंबर ने मेरी तरफ देखकर कहा कि आप तो एक औरत हैं, फिर ऐसी फिल्में कैसे बना सकती हैं?" जिसके बाद वहां बैठे एक और मेंबर ने कहा कि,"ये तो औरत है ही नहीं। जो पैंट-शर्ट पहनकर आए वो औरत कैसे हो सकती है?" किरण ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने पहले हमसे कहा कि वो हमें एडल्ट सर्टिफिकेट दे देंगे लेकिन फिल्म से कुछ सीन काटने होंगे। तो हमने कहा कि जब एडल्ट सर्टिफिकेट है, तो फिर सीन क्यों काट रहे हैं। तो उन्होंने जवाब दिया कि बच्चे भी फिल्में देखने आते हैं और वो ऐसे शब्द नहीं सुन सकते। किरण श्रॉफ ने बताया कि पहलाज निहलानी ने उनसे कहा कि तुम खुशनसीब हो, जो तुम्हारी फिल्म बैन नहीं हुई।
Created On :   3 Aug 2017 1:31 PM IST