यारा में किरदार के लिए अमित साध ने 14 किलो वजन बढ़ाया

Amit Sadh gained 14 kg for his role in Yara
यारा में किरदार के लिए अमित साध ने 14 किलो वजन बढ़ाया
यारा में किरदार के लिए अमित साध ने 14 किलो वजन बढ़ाया
हाईलाइट
  • यारा में किरदार के लिए अमित साध ने 14 किलो वजन बढ़ाया

मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अमित साध ने अपनी आगामी फिल्म यारा में अपनी भूमिका के लिए 14 किलो वजन बढ़ाया है।

उन्होंने कहा, मेरे दोस्त कभी कभी कहते हैं कि मैं जब रोल प्ले करने की तैयारी करता हूं तो मैं उसमें डूब जाता हूं, जैसा कि मैं शेप लेने के लिए सख्त डाइट लेता हूं, लेकिन इस बार बिल्कुल उल्टा हुआ है। हालांकि मैं बर्गर, पिज्जा, पास्ता और ग्यारो का खास दीवाना नहीं हूं पर अब ग्यारो ने मेरे दिल में स्पेशल स्थान बना ली है। न्यूयॉर्क में रहना अब मेरे बजट में है, क्योंकि स्ट्रीट फूड सस्ता है। यहां चावल, मटन और खाने के बाद मीठा भी लेता हूं।

अमित ने यह भी बताया कि उनके नए रोल के लिए फैट बढ़ाने की जरूरत है।

यारा में श्रुति हासन, विद्युत जामवाल, केनी बसुमतरी और संजय मिश्रा भी हैं। तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित फिल्म फ्रेंच फिल्म ए गैंग स्टोरी का रीमेक है।

फिल्म जी5 पर 30 जुलाई को रिलीज होगी।

Created On :   28 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story