Big B का Bday : जलसा हाउस पर जुटे फैंस, नई फिल्म के फर्स्ट लुक ने जन्मदिन को बनाया खास
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन आज 76 साल के हो गए। अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उनके फैंस सुबह से सोशल मीडिया पर उन्हें विश कर रहे हैं। बिग बी के घर "जलसा" के बाहर भी उन्हें देखने के लिए बड़ी भीड़ जमा रही। अमिताभ के जन्मदिन की खास बात यह रही कि आज उनकी फिल्म "सईरा नरसिम्हा रेड्डी" का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया। फिल्म के मेकर्स ने फिल्म में अमिताभ का दमदार लुक जारी कर उन्हें बधाई दी है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' इस साल 8 नवम्बर को दीवाली पर रिलीज होने जा रही है। वे फिल्म में खुदाबक्श नामका किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में फातिमा सना शेख ,कैटरीना कैफ, आमिर खान भी अलग-अलग किरदार में दिखेंगे। फिलहाल बिग बी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी हैं और फिल्म में अमिताभ के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी साथ दिखाई देंगे।
बिग बी के जन्मदिन पर उनकी साउथ सिनेमा की फिल्म 'सईरा नरसिम्हा रेड्डी' का पहला लुक भी रिलीज हुआ। फिल्म के मेकर्स ने फिल्म में अमिताभ बच्चन का पहला लुक शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। निर्माताअों ने अमिताभ बच्चन का मोशन पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में बिग बी का लुक शानदार दिखाई दे रहा है। इसमें अमिताभ बड़े-बड़े सफेद बाल और बड़ी सी दाढ़ी में है। इस फिल्म के निर्देशक सुरेंद्र रेड्डी हैं। मोशन पोस्टर रिलीज होते ही बिग बी का यह लुक सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।
अमिताभ बच्चन के घर 'जलसा' के बाहर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। फोटोज में अमिताभ बच्चन घर के बाहर आकर बधाइयां लेते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि अपने सम्बंधी राजन नंदा के निधन वजह से अमिताभ बच्चन इस बार अपना जन्मदिन धूमधाम से नहीं मना रहे हैं। राजन नंदा का निधन कुछ वक्त पहले ही हुआ है। बता दें कि राजन नंदा अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के ससुर हैं।
Created On :   11 Oct 2018 6:41 PM IST