कॉपीराइट एक्ट पर भड़के बिग बी कहा-"बाबूजी की कविताओं पर मेरा हक है"
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कॉपीराइट एक्ट 1957 के नियम पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने अपने ब्लॉग पर कॉपीराइट एक्ट के बारे में लिखते हुए इसे पूरी तरह से बकवास करार दिया है। बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, किसी भी रचानाकार का उसके साहित्य, ड्रामा और म्यूजिक पर सिर्फ 60 वर्ष नहीं बल्कि हमेशा के लिए हक होना चाहिए। ये असल में एक रचनाकार की विरासत होती है, लेकिन 60 साल बाद ये आम जनता की हो जाएगी।
अमिताभ बच्चन ने कॉपीराइट एक्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि कॉपीराइट एक्ट 1975 की वजह से वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की रचनाओं पर से कॉपीराइट का अधिकार खो देंगे। इस एक्ट के तहत किसी भी साहित्यिक रचनाओं पर उनके वंशजों का कॉपीराइट लेखक की मौत के 60 साल बाद तक ही रह सकती है।
T 2749 - https://t.co/ezadTCY2dw .. my right of copyright of the right to be my Father"s heir .. !! EVER pic.twitter.com/J5UoxDvizE
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 20, 2018
महानायक ने कहा कि बाबूजी (हरिश्वंशराय बच्चन) की कविताओं पर सिर्फ उनका हक है। उन्होंने कॉपीराइट एक्ट 1957 का विरोध करते हुए कहा कि वो इसके लिए जरूर लड़ेंगे। बिग बी ने लिखा कि ये नियम सिर्फ 60 सालों के लिए क्यों है? 61 साल के लिए क्यों नहीं? मेरी विरासत हमेशा मेरी ही रहेगी, इस पर किसी और का कभी हक नहीं होगा।
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा है अपने पिता के वंशज के तौर पर उनकी रचनाओं पर जो अधिकार उनके पास हैं वह उनके निधन के 60 साल बाद नहीं रह जाएंगे। अब इसे दुनिया के हवाले कर दिया जाएगा, लोग इसे खरोंच सकते हैं, खराब भी कर सकते हैं, नष्ट कर सकते हैं और व्यावसायिक हित के लिए इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे बुरा हो सकता है, लेकिन इस पर मेरा कॉपीराइट है।
T 2750 - #WorldPoetryDay2018 ..
केवल एक दिवस देते हो कवि, कविता के लिए ,
आश्चर्य होता होगा सभी कवि दिग्गजों के लिए ;
जानते नहीं हो तुम विश्व के आचरण को
जीव जीवनी, प्रति क्षण कविता होती है सर्व प्रिये !
~ab
एक कवि पुत्र का विनम्र निवेदन pic.twitter.com/yWthviO3Mz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 21, 2018
बता दें कि अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन ने कई सारी लोकप्रिय कविताएं रची हैं। जिन्हें उन्होंने सहेजकर रखने के साथ कई बार मंच पर खुद पढ़कर सुनाया भी है। लेकिन अब खबरें हैं कि कॉपीराइट एक्ट 1957 के नियम के अनुसार अमिताभ के हाथ से उनके पिता की इन कविताओं का हक छिन सकता है।
Created On :   21 March 2018 3:05 PM IST