Sridevi Funeral: श्रीदेवी को यादकर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, लिखा-वापस आ जाओ

Amitabh bachchan emotional for sridavi said come back on twitter
Sridevi Funeral: श्रीदेवी को यादकर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, लिखा-वापस आ जाओ
Sridevi Funeral: श्रीदेवी को यादकर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, लिखा-वापस आ जाओ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की चांदनी हमेशा के लिए चली गई है। पिछले तीन दिनों से लगातार अपनी चहेती अभिनेत्री की आखिरी झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे फैंस और साथी कलाकार समेत पूरे फिल्म जगत ने उनके अंतिम दर्शन किए। श्रीदेवी के आखिरी दर्शन के लिए मंगलवार की रात से ही लोगों ने कतार लगानी शुरू कर दी थी। सफेद फूलों संग आज उन्हें अंतिम विदाई दी गई। श्रीदेवी की आखिरी ख्वाहिश थी कि उन्हें आखिरी विदाई सफेद फूलों के साथ ही किया जाए और यही वजह है कि उनकी आखिरी दर्शन के लिए सफेद फूलों से सजाएं ट्रक को तैयार करवाया गया। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर गाढ़ी लाल रंग की दक्षिण भारतीय साड़ी में लिपटा हुआ था। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

 

भावुक हुए अमिताभ

 

श्रीदेवी के निधन पर दुखी हुए अमिताभ बच्चने ने भावुक होते हुए कहा कि लौट आओ। वहीं विद्या बालन भी श्रीदेवी की फैन भी रही हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म तुम्हारी सुलु में हवा हवाई सॉन्ग उनको डेडिकेट भी किया था। वह अंतिम दर्शन के लिए पहुंची। विद्या इमोशनल होते हुए फूट फूट कर रोई। बताया जा रहा है कि, अमिताभ बच्चन और अभिषेक अंतिम यात्रा में कुछ देर पैदल चलेंगे। अमिताभ ने कल रात को ट्विट करके श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि लौट आओ।

 

 

श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्में साथ में की हैं। इनमें इंकलाब, खुदा गवाह और आखिरी रास्ता जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं रेखा जब अंतिम दर्शनों के लिए पहुंची तो उन्होंने श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्ववी और छोटी बेटी खुशी को गले लगा लिया। वे बहुत देर तक दोनों के साथ रही और इस मुश्किल घड़ी में उनका ढांढस बंधाया।

Created On :   28 Feb 2018 3:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story