अभिषेक बच्चन ने 'पा' को ऐसे किया बर्थडे विश
डिजिटल डेस्क,भोपाल। बुधवार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इस दिन को बिग ने अपने परिवार के साथ बेहद सादगी के साथ सेलिब्रेट किया। यूं तो बिग बी को देश-विदेश से ढेर सारी बधाइयां मिलीं, उनके लिए सबसे खास विश रही जूनियर बच्चन की। जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ने बिल्कुल ही खास और अलग अंदाज अपने अपने "पा" को बर्थडे विश किया।
बीच पर मिला जगमगाता सरप्राइज
अभिषेक ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अमिताभ समंदर किनारे पर एक जगमगाते हुए "हैपी बर्थडे" मेसेज को देखते हुए नजर आ रहे हैं। पापा को विश करने का ये आइडिया अभिषेक, ऐश्वर्या और श्वेता, तीनों का ही था। एक प्राइवेट बीच पर अमिताभ के बर्थडे का जश्न एक बड़े से केक के साथ मनाया गया।
75 and still stylin’ !!!
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) October 11, 2017
Happy birthday Pa. pic.twitter.com/4N1N5R1KGH
बच्चन फैमिली अभी एक लग्जरी रिजॉर्ट में रुकी है। पिछले साल अभिषेक के बर्थडे पर भी इन लोगों ने यहीं स्टे किया था। ये रिजॉर्ट हमेशा से इनका फेवरेट रहा है, क्योंकि यहां के बीचेस पर विजिटर्स को पूरी प्राइवेसी मिलती है। बर्थडे सेलिब्रेशन एक प्राइवेट बीच पर केक कटिंग और आतिशबाजी करके किया गया। चार दिन के इस वेकेशन पर बच्चन फैमिली जेट स्कीइंग से लेकर सेलिंग तक कई वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज करने वाली है। इसके अलावा एक याट पार्टी भी ऑर्गनाइज करने का प्लान है।
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक्टर रणवीर सिंह, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन और फिल्म डायरेक्टर फराह खान सहित कई सेलिब्रिटीज ने बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
"ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां" और "102 नॉट आउट" में बिग बी आएंगे नजर
बिग बी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस बार वो अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे और इसलिए वह पूरी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव चले गए। इन दिनों अमिताभ के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं। उनकी अगली मूवी "ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां" के साथ ही वो ऋृषि कपूर के साथ "102 नॉट आउट" में भी नजर आने वाले हैं। साथ ही फिलहाल वो टीवी शो "कौन बनेगा करोड़पति" में भी नजर आ रहे हैं। इस उम्र में भी उनका लगातार काम करते रहना सभी के लिए इंसपिरेशन है।
Created On :   12 Oct 2017 11:07 AM IST