एक सुपरस्टार के तौर पर बेहतरीन कॉमेडियन हैं बिग बी : साजिद खान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म निर्देशक साजिद खान का मानना है कि Superstar अमिताभ बच्चन से बड़ा कोई गिफ्टेड कॉमेडियन फिल्म इंडस्ट्री में नहीं है। कई कॉमेडी फिल्मों के निर्देशक साजिद खान ने कहा कि Big B के फिल्मों में कॉमेडी की शुरुआत के बाद इंडस्ट्री में कॉमेडियन की बाढ़ आ गई। उन्होने कहा, "Big B एक सुपरस्टार के तौर पर बेहतरीन कॉमेडियन एक्टर है। PTI को दिए एक इंटरव्यू में साजिद ने जानी लीवर की भी तारीफ की। जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड के top stars पूरी कॉमेडी फिल्में क्यूं नही करते हैं? इस पर साजिद ने कहा आमिर, शाहरुख, और सलमान को कम्पलीट कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहिए, क्यूंकि वे बेहतरीन एक्टर है।
साजिद ने कहा कि कॉमेडी मूल रूप से Action है जिसका Reaction दर्शकों की हंसी के रूप में दिखता है। साजिद के अनुसार, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख दोनों में कॉमेडियन की प्रतिभा है। गौरतलब है कि साजिद की निर्देशित 3 फिल्मों- Heybaby, housefull, housefull-2 में अक्षय कुमार और रितेश ने काम किया है।
Created On :   24 Aug 2017 7:54 PM IST