हॉस्पिटल से छुट्टी मिलते ही महानायक ने लिखी दिल छू लेने वाली कविता

Amitabh Bachchan post a poem on his blog from Lilavati hospital
हॉस्पिटल से छुट्टी मिलते ही महानायक ने लिखी दिल छू लेने वाली कविता
हॉस्पिटल से छुट्टी मिलते ही महानायक ने लिखी दिल छू लेने वाली कविता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन को शुक्रवार को अचानक तबियत खराब होने पर लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद अब अमिताभ बच्चन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए एक कविता लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट के तौर पर लिखी इस कविता में अस्पताल जाने के अनुभवों को साझा किया है। गौरतलब है कि अमिताभ शुक्रवार शाम को अपने स्वास्थ्य के रूटीन चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि उनके अस्पताल पहुंचने पर यह अफवाह फैली कि अमिताभ बीमार हैं, लेकिन बाद में पता चला कि यह सिर्फ एक रूटीन चेकअप था।

 

 

अपनी इस कविता में उन्होंने लिखा कि अस्पताल जाना उनकी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसे वह उम्र के इस पड़ाव तक जारी रखे हुए हैं। अमिताभ के ब्लॉग पर लिखी कविता की शुरुआती पंक्तियां हैं, ‘जी, हां जनाब मैं अस्पताल जाता हूं, बचपन से ही इस प्रतिक्रिया को जीवित रखता हूं, वहीं तो हुई थी मेरी प्रथम पैदाइशी चित्कार, वहीं तो हुआ था अविरल जीवन का मेरा स्वीकार, इस पवित्र स्थल का अभिनंद करता हूं मैं, जहां ईश्वर की बनाई प्रतिमा की जांच होती हैं तय, धन्य हैं वे, धन्य हैं वे, जिन्हें आत्मा को जीवित रखने का सौभाग्य मिला।’

 


 

उन्होंने ब्लॉग में लीलावती अस्पताल जाने का जिक्र करते हुए लिखा कि "वह वहां डॉक्टरों से मिले और उनकी बातों से राहत महसूस हुई। उन्होंने लिखा, ‘पहुंच गया आज रात्रि मैं लीलावती के प्रांगण में, देव समान दिव्यों के दर्शन करने के लिए मैं, विस्तार से देवी-देवताओं से परिचय हुआ, उनकी वचन-वाणी से आश्रय मिला।’ बता दें कि बिग बी को भी अपने पिता की तरह ही समय-समय पर कविताएं लिखते रहने का शौक है।

 

गले और स्पाइम में थी दर्द की समस्या

 

बता दें कि अमिताभ बच्चन को गले और स्पाइन में दर्द की समस्या के कारण काफी परेशानी हो रही थी, जिस कारण उन्हें लीलावती में एडमिट किया गया था। जहां उनके स्पाइन के दर्द का इवैल्यूएशन किया गया। बता दें कि महानायक काफी समय से अपनी आगामी फिल्म ‘102 नॉट आउट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। शुक्रवार को ही उनकी इस फिल्म का टीजर भी जारी किया गया। फिल्म में अमिताभ को एक शैतान और मस्तीखोर पिता का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा। जबकि फिल्म में उनके बेटे बने ऋषि कपूर उनकी शैतानियों से परेशान होते दिख रहे हैं।

Created On :   11 Feb 2018 11:57 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story