गणतंत्र दिवस की परेड देख अमिताभ बच्चन को याद आया बचपन
डिजिटल डेस्क,मुंबई । शुक्रवार को पूरे भारत ने 69वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया। इस मौके पर हर तरफ पैट्रियोटिक माहौल था। व्हाट्सअप, फेसबुक और ट्विटर पर देशभक्ति मेसेज फॉरवर्ड किए जा रहे थे। ऐसे में हमारे देश के कलाकार कैसे पीछे रह जाते। बॉलीवुड ने खुलकर अपने देश के लिए सम्मान जाहिर किया और सोशल मीडिया हैंडल्स से अपने चाहने वालों और पूरे देश को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
जहां एक तरफ पूरा बॉलीवुड इस मौके पर खुश था तो दूसरी तरफ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन काफी भावुक नजर आए। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से लोगों को बताया कि ,"दिल्ली में रिपब्लिक डे की परेड को देखना, ये एक गर्व की बात है। आर्मी मार्च पास्ट देखकर आंखों में आंसू आ जाते हैं। ये दिल्ली के पुराने दिनों की यादें ताजा करता है। जब परेड देखने के लिए सीट जद्दोजहद करते थे, जय हिंद।"
अमिताभ बच्चन ने दो तस्वीरें भी शेयर की। पहली तस्वीर में वो तिरंगा पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। बिग बी ने सफेद कलर की ड्रेस पहन रखी है, इसके साथ ही सफेद रंग का शॉल भी पहन रखा है। बिग ने दूसरी तस्वीर बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की शेयर की है। तस्वीर में अभिषेत बच्चन ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं और तस्वीर पर हैप्पी रिपब्लिक डे लिखा हुआ है।
T 2594 - Watching Republic Day Parade in Delhi .. what a moment of pride .. tears welling up as the Army marches past .. memories of the early years in Delhi, when we would clamour for seats to watch the parade ! JAI HIND ! href="https://t.co/DH7WbbzJH1">pic.twitter.com/DH7WbbzJH1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 26, 2018
एक्टर्स का ऐसा रहा अंदाज
विवादित फिल्म पद्मावत को लेकर सुर्खियों में रहे अभिनेता रणवीर सिंह ने भी ट्विटर पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर साझा की और लोगों के साथ अपनी खुशी जाहिर की। रणवीर ने कहा कि वो अपनी फिल्म को मिल रहे प्यार से बहुत खुश हैं।
Happy Republic Day! #jaihind pic.twitter.com/e9OCdm6LW5
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 26, 2018
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, जो इन दिनों अपनी सीक्रेट सर्विसेस पर बनी फिल्म अय्यारी को प्रमोट कर रहे हैं। बीएसएफ के साथ अपना एक वीडियो साझा किया। सिद्धार्थ अमृतसर बॉर्डर पर अपनी फिल्म की टीम के साथ थे और पाकिस्तानी बॉर्डर देखने जा रहे थे। अगले हफ्ते रिलीज होने वाली उनकी फिल्म की स्टारकास्ट के साथी मनोज वाजपेयी और रकुलप्रीत भी इस वीडियो में उनके साथ थे।
So happy and proud to be spending this day with the #BSF jawaans in Amritsar. Here’s wishing them and all of you a happy #RepublicDay #JaiHind pic.twitter.com/lIB6FLd2Km
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) 26 जनवरी 2018
सिद्धार्थ ने ये वीडयो साझा किया जिसमें उनके एक तरफ अमृतसर है और दूसरी तरफ लाहौर और वो खुद बीएसएफ के साथ पैट्रोलिंग लाइन पर घूम रहे हैं।
Created On :   27 Jan 2018 12:27 PM IST