श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद भावुक हुए अमिताभ, लिखा कैफी आजमी का शेर

Amitabh Bachchan Sentiments on twitter after Sridevi funeral
श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद भावुक हुए अमिताभ, लिखा कैफी आजमी का शेर
श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद भावुक हुए अमिताभ, लिखा कैफी आजमी का शेर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की चांदनी कही जाने वाली श्रीदेवी हमेशा के लिए चली गई है। बीते दिन उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी निधन यात्रा में में अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे। जिसके बाज बच्चन भावुक हो गए और श्रीदेवी के लिए एक इमोशनल ट्वीट किया। हालांकि इससे पहले अमिताभ के एक ट्वीट को माना गया था कि उन्हें श्रीदेवी के जाने का आभास हो गया था। हालांकि वह ट्वीट उन्होंने किसी और वजह से किया था। बुधवार शाम उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद बच्चन अपनी भावनाएं रोक नहीं पाए और अपना दर्द बयां किया।

 

 

अमिताभ बच्चन ने कैफी आजमी साहब की पंक्तियों को शेयर करते हुए लिखा कि "रहने को सदा देहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई" । उन्होंने बताया कि यह शेर उन्हें श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के दौरान जावेद अख्तर ने सुनाया। इस ट्वीट में उन्होंने देहर का मतलब भी बताया है. लिखते हैं देहर means .. the world. जावेद ने उनसे कहा था कि ये शेर गुरु दत्त के निधन के वक्त लिखा गया था, लेकिन आज भी बिलकुल मुफीद है।

 

 

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने "खुदा जवाह (1992)", "इंकलाब (1984)", "आखिरी रास्ता (1986)" जैसी फिल्मों में श्रीदेवी के साथ स्क्रीन शेयर की है। इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि "लौट आओ"।

Created On :   1 March 2018 1:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story