Big B in South: चिरंजीवी की इस फिल्म में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, शेयर किया फर्स्ट लुक

Amitabh Bachchan share his look from Chiranjeevi Period Drama Sye Raa
Big B in South: चिरंजीवी की इस फिल्म में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, शेयर किया फर्स्ट लुक
Big B in South: चिरंजीवी की इस फिल्म में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, शेयर किया फर्स्ट लुक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जोधपुर में "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" की शूटिंग करने के बाद अब महानायक अमिताभ बच्चन ने दक्षिण भारत में भी मोर्चा संभाल लिया है। बिग बी साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के पीरियड ड्रामा में दिखाई देंगे। अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू कर दी है। इस फिल्म का नाम है, बता दे कि इस फिल्म लीड रोल में चिरंजीवी है "से रा नरसिम्हा रेड्डी", इसमें चिंरजीवी लीड किरदार में हैं। फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन ने एक और लुक शेयर किया है। इस फिल्म को चिंरजीवी के बेटे राम चरन ही प्रोड्यूस कर रहे हैं।

 

 

‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ से बच्चन का पहला लुक सामने आया अपने ने अपने लुक की जानकारी ब्लॉग के जरिये भी दी है। बच्चन ने बताया है कि उनके दोस्त चिरंजीवी की इस तेलुगु फिल्म में वो मेहमान कलाकार की भूमिका में हैं। यह अतीत के कालखंड से एक बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार है, जिसे निभाने वो राज़ी हुए हैं। बढ़ी हुई घनी दाढ़ी के साथ अपने लुक को सार्वजानिक करते हुए बिग बी ने लिखा है कि ये फिल्म में उनका फाइनल लुक तो नहीं, लेकिन उसके बेहद करीब ही है। 

 

https://tmblr.co/ZwrX5v2WUqXjK 

 

बता दें कि दक्षिण के जाने-माने स्वाधीनता संग्राम सेनानी उयाल्लवाडा नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर बन रही इस फिल्म में राम चरण, सुरेन्द्र रेड्डी, विजय सत्पथी, जगपति बाबू और नयनतारा की बड़ी भूमिकाएं हैं। ये फिल्म पिछले साल दिसंबर में फ्लोर पर गई थी और इस साल रिलीज़ होने की संभावना है। अमिताभ बच्चन का ऐसा ही लुक इस लुक से उनकी आने वाली फिल्म 102 नॉट आउट में भी है। चार मई को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में ऋषि कपूर 75 साल के आदमी और बच्चन के बेटे का किरदार निभा रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग खत्म की है। 

 

https://tmblr.co/ZwrX5v2WWxSG6

Created On :   29 March 2018 1:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story