अमिताभ बच्चन की प्रेमिका का निधन !
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'आनंद' में अमिताभ की प्रेमिका की भूमिका निभाने वाली मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री सुमिता सान्याल का रविवार को 71 साल की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया। उनके निधन पर कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने भी शोक जताया है।
बांग्ला फिल्म से किया था डेब्यू
सुमिता सान्याल का जन्म 9 अक्टूबर 1945 को दार्जिलिंग में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत भी बांग्ला फिल्म से ही की थी। 1960 में आई बांग्ला फिल्म 'खोखाबबूर पत्रबरतन' से डेब्यू किया था। उस समय वो मात्र 15 साल की थी। 1971 में उन्होंने दिलीप कुमार के साथ बांग्ला फिल्म 'सगीना महतो' में भी काम किया था। इसके अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ 30 से ज्यादा बंगाली फिल्मों में काम किया है।
'आनंद' से हुई थी फेमस
1971 में आई राजेश खन्ना और अमिताभ की फिल्म 'आनंद' से सुमिता सान्याल को बॉलीवुड में पहचान मिली थी। इस फिल्म में सुमिता ने अमिताभ बच्चन की प्रेमिका का रोल किया था। जिसे काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने 'गुड्डी', 'आशीर्वाद' और 'मेरे सपने' जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है। सुमिता ने फिल्म एडिटर सुबोध रॉय से शादी की थी।
Created On :   10 July 2017 11:45 AM IST