अमिताभ को रविवार को बंगले के सामने जुटने वाली भीड़ की याद आ रही

Amitabh remembers the mob gathering in front of the bungalow on Sunday
अमिताभ को रविवार को बंगले के सामने जुटने वाली भीड़ की याद आ रही
अमिताभ को रविवार को बंगले के सामने जुटने वाली भीड़ की याद आ रही

मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने बंगले जलसा के सामने हर रविवार को जुटने वाली प्रशंसकों की भीड़ को बहुत याद कर रहे हैं। पिछले 38 सालों से लगातार प्रशंसक अपने चहेते अभिनेता के दीदार के लिए बंगले के सामने जुटते और अमिताभ भी सामने आकर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते लेकिन कोरोना के चलते अब ऐसा नहीं हो पा रहा है।

अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा, रविवार के मायने अब पहले की तरह नहीं रहे.मेरे आने का इंतजार करना.सिक्योरिटी होती और मेरे शुभचिंतकों की चिरिपरिचित चिल्लाने की आवाजें मुझे खींच लाती थी।

उन्होंने कहा कि प्रशंसकों के खुश चेहरे मोबाइल में रिकॉर्डिंग करने लगते। लोग खुशी से चिल्लाते और कई गिफ्ट और हैंडीक्रॉफ्ट भी दे जाते।

अमिताभ को अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देने की और कुछ प्रशसंकों के द्वारा उपहार लाने की भी याद आ रही है।

अमिताभ के घर के बाहर हर रविवार को प्रशसंकों की भीड़ जुटने की शुरुआत करीब 1980 के दशक की शुरुआत में हुई जब एंग्री यंग मैन के रूप में उनका स्टारडम चरम पर था और तब से अमिताभ हर रविवार को बंगले के बाहर खड़े प्रशंसकों को अपनी एक झलक दिखाने जरूर आते रहे हैं।

Created On :   20 April 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story