बिग बी बोले समझ नहीं आई एवेंजर्स, ट्विटर पर हुए ट्रोल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय सिनेमा में ताबड़तोड़ कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को पसंद नहीं आई। जिसको लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया। अपने ट्वीट में बिग बी ने लिखा "अच्छा भाई साहेब, बुरा ना मानना, एक पिक्चर देखने गए, "AVENGERS"... कुछ समझ में नहीं आया कि picture में हो क्या रहा है"। बिग बी के इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।
T 2803 -T 2003 - अच्छा भाई साहेब , बुरा ना मानना , एक पिक्चर देखने गाए , "AVENGERS" ... कुछ समझ में नहीं आया की picture में हो क्या रहा है !!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 13, 2018
अमिताभ के इस ट्वीट के बाद उनके फॉलोअर्स उन्हें ट्रोल करने में लगे हैं। कोई उनकी फ्लॉप फिल्म के नाम बताकर उन्हें ट्रोल कर रहा है, तो कोई कह रहा है कि सर अभिषेक की फिल्में देखकर हमारा रिएक्शन भी ऐसा ही रहता है।
सर ये देख लो, ये जबर्दस्त मूवी थी. pic.twitter.com/BGTuCzuX6j
— LolmLol (@LOLiyapa) May 13, 2018
Sir Ji ye raha "Avengers" ka starter pack pic.twitter.com/rk8DTlsfjz
— Mr. BSF (@Mr__BSF) May 13, 2018
मार्वल स्टूडियो की फिल्म "एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर" इन दिनों दुनियाभर के बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। देशभर में फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है, और यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सुपरहीरो फिल्म बन गई है। दुनियाभर में फिल्म ने 101,08 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इस सीरीज की पिछली फिल्मों ने भी भारत में जबरदस्त कमाई के आंकड़े को छुआ है। लेकिन अमिताभ बच्चन को फिल्म बिल्कुल भी समझ नहीं आई।
"द जंगल बुक" को भी किया पीछे
एवेंजर्स ग्रॉस कलेक्शन के मामले में "द जंगल बुक" के बाद भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म है। इसके अलावा भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली यह पहली हॉलीवुड फिल्म है। फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 30 करोड़ रुपये था और इस आंकड़े के साथ यह इस साल ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
"डेडपूल-2" देगी "एवेंजर्स" को टक्कर
इसके अलावा सिनेमाघरों में "डेडपूल-2" 18 मई को रिलीज होने वाली है। जिसके लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। ये फिल्म भारत में एवेंजर्स को कड़ी टक्कर देगी। इस फिल्म के हिन्दी वर्जन में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने लीड रोल को अपनी आवाजा दी है।
Created On :   13 May 2018 3:55 PM IST