अमिताभ ने बढ़ते वजन को झेलना मुश्किल भरा बताया

Amitabh said it was difficult to cope with the increasing weight
अमिताभ ने बढ़ते वजन को झेलना मुश्किल भरा बताया
अमिताभ ने बढ़ते वजन को झेलना मुश्किल भरा बताया
हाईलाइट
  • अमिताभ ने बढ़ते वजन को झेलना मुश्किल भरा बताया

मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। क्या अमिताभ बच्चन ने इस बात के संकेत दिए हैं कि उनका वजन 91 किलोग्राम हो गया है? सोशल मीडिया पर उनका हालिया पोस्ट कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, सबको मेरा प्यार..जिम चला..इस वजन को झेलना असंभव सा हो गया है.91 किलोग्राम। मेरा मतलब यह तो हास्यास्पद है।

77 वर्षीय अभिनेता ने इस बारे में भी बात की कि कैसे युवा पीढ़ी पुरानी पीढ़ी के लोगों द्वारा पेन से कागज पर लिखने को लेकर मजाक उड़ाती है। उन्होंेने कहा कि आज के बच्चे जब बड़े हो जाएंगे, तब नए अविष्कार होंगे, तो नए अविष्कार आज की इन युवा पीढ़ी के प्रैक्टिस को मजाक का पात्र बना देगी।

Created On :   8 July 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story