अमिताभ ने अपने पहले फोटोशूट की तस्वीर साझा की
मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने के बाद अपने पहले फोटोशूट से एक तस्वीर साझा की है।
अमिताभ ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी थ्रोबैक तस्वीर साझा की है।
अमिताभ ने तस्वीर के साथ लिखा, 1969 में इंडस्ट्री में शामिल होने के बाद एक फिल्म मैगजीन के लिए मेरा पहला फोटोशूट..यह स्टार एंड स्टाइल के लिए था..उस समय में फिल्मफेयर के अलावा एक और प्रमुख मैगजीन।
उन्होंने आगे कहा कि उस समय वह बहुत शर्मीले थे। उन्हें उस वक्त की मशहूर पत्रकार देवयानी चौबल ने इसके लिए प्रोत्साहित किया।
अमिताभ ने कहा कि जाहित तौर पर उनमें स्टार और स्टाइल नहीं था लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति वाली देवयानी को उनमें खूबी नजर आई।
अमिताभ ने फिर फिल्म नसीब के गाने रंग जमाके की शूटिंग के दौरान की अपनी एक अन्य तस्वीर साझा की। तस्वीर में अभिनेता ऋषि कपूर भी चार्ली चैपलिन के लुक में हैं।
Created On :   15 April 2020 6:30 PM IST