अमिताभ ने बेटी के लिए लिखा भावात्मक पोस्ट
By - Bhaskar Hindi |23 Feb 2020 11:30 AM IST
अमिताभ ने बेटी के लिए लिखा भावात्मक पोस्ट
हाईलाइट
- अमिताभ ने बेटी के लिए लिखा भावात्मक पोस्ट
मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने हाल ही में अपने कपड़ों के लेबल एमएक्सएस के पहले शो को आयोजित किया, जिसके चलते उनके पिता व दिग्गज अभिनेता अमिताभ काफी भावुक हो गए।
उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के लिए लिखा, कब ये ऐसे ही ऐसी बन गई पता ही नहीं चला..लव यू मामा।
अमिताभ ने इसके साथ तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया है जिसमें वह श्वेता संग नजर आ रहे हैं।
बिग बी ने इसके साथ ही फैशन शो से श्वेता की कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें उनकी आंखों में पानी नजर आ रहा है। श्वेता फैशन शो में एक डेनिम जैकेट पहनकर आई थीं, जिसमें उनके पिता की तस्वीर बनी हुई थी।
श्वेता डिजाइनर मोनिशा जयसिंह संग एमएक्सएस को संभालती हैं।
Created On :   23 Feb 2020 5:00 PM IST
Tags
Next Story