अमिताभ का सवाल, आईब्रोज के बीच को पार्ट को क्या कहते हैं?

Amitabhs question, what is the part between the ibros called?
अमिताभ का सवाल, आईब्रोज के बीच को पार्ट को क्या कहते हैं?
अमिताभ का सवाल, आईब्रोज के बीच को पार्ट को क्या कहते हैं?

मुंबई, 29 मई (आईएएनएस)। अमिताभ बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म गुलाबो सीताबो के सेट से एक तस्वीर शेयर की हैं। उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक दिलचस्प बात भी बताई।

उन्होंने लिखा, आईब्रोज के बीच की जगह को क्या कहा जाता है? क्या आप जानते हैं? इसे ग्लैबेला कहा जाता है।

शेयर की गई तस्वीर में एक मेकअप आर्टिस्ट बिग बी की आईब्रो पर आर्टिफिशियल आईब्रो लगाता नजर आ रहा है।

शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म गुलाबो सीताबो में आयुष्मान खुराना भी हैं। यह कॉमिक ड्रामा 12 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।

इसके अलावा बिग बी चेहेरे और ब्रम्हास्त्र फिल्म में भी नजर आएंगे।

Created On :   29 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story