फिल्म फेस्ट सर्किट में हिट साबित हो रही अमन वर्मा की फिल्म एनआरआई डायरी

Amran Vermas film NRI diary proving to be a hit in the film fest circuit
फिल्म फेस्ट सर्किट में हिट साबित हो रही अमन वर्मा की फिल्म एनआरआई डायरी
फिल्म फेस्ट सर्किट में हिट साबित हो रही अमन वर्मा की फिल्म एनआरआई डायरी
हाईलाइट
  • फिल्म फेस्ट सर्किट में हिट साबित हो रही अमन वर्मा की फिल्म एनआरआई डायरी

मुंबई, 2 मार्च (आईएएनएस)। अमन वर्मा स्टारर नई फिल्म एनआरआई डायरी फिल्म फेस्टिवल सर्किट में रिलीज के पहले ही धूम मचा रही है। यह फिल्म 12 अलग-अलग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हो चुकी है।

फिल्म को कॉटन सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, कला समृद्धि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, होहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, संस्कार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, शून्य ऑनलाइन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, पेनजांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, लेकसिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, अयोध्या फिल्म फेस्टिवल, एवरेस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और वर्ल्ड फिल्म फेयर लॉस वेगास में आधिकारिक प्रवेश मिला है।

एनआरआई डायरी के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर साझा किया था। पोस्टर में अमन वर्मा नजर आ रहे हैं। यह फिल्म एक विदेशी की दुष्कर्म के बाद हत्या की कहानी पर आधारित है।

यह फिल्म मई में रिलीज होगी।

Created On :   2 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story