सारा की डेब्यू फिल्म में इंट्रेस्ट नहीं ले रहीं मां अमृता

Amrita is not taking interest in Sarahs debut movie
सारा की डेब्यू फिल्म में इंट्रेस्ट नहीं ले रहीं मां अमृता
सारा की डेब्यू फिल्म में इंट्रेस्ट नहीं ले रहीं मां अमृता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही बॉलीवुड फिल्म "केदारनाथ" से डेब्यू करने जा रही हैं। सारा की मां अमृता सिंह अपनी बेटी के डेब्यू को लेकर काफी गंभीर हैं। वो फिल्म की स्टोरी सुनने के लिए बेटी के साथ डायरेक्ट के घर भी पहुंची थीं। लेकिन अब खबरें आ रहीं हैं कि अमृता फिल्म में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहीं हैं। 

फिल्म की प्राेड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने बताया कि अमृता फिल्म के लीड हीरो सुशांत सिंह की पिछली फिल्म "राब्ता" के खराब प्रदर्शन से नाखुश हैं। यही वजह है कि वो सुशांत के किरदार और फिल्म में दिलचस्पी नहीं ले रहीं हैं।  प्रेरणा ने बताया कि "सारा एक स्वतंत्र लड़की है। एक मां के रूप में अमृता सारा को निश्चित रूप से समर्थन करती है और नैतिक रूप से उनका समर्थन करती है।"

प्रेरणा की निर्माता के रूप में "रुस्तम" पहली फिल्म है। अपने बैनर क्रेआज एंटरटेनमेंट के तहत पहली बार एक स्टार किड को वो लॉन्च कर रहीं हैं।  प्रेरणा ने ये भी बताया कि "सारा को लॉन्च करने का कोई दबाव नहीं है, क्योंकि वो एक बहुत होनहार लड़की है। लेकिन उनके साथ निश्चित रूप से एक जिम्मेदारी है क्योंकि मैं उसे लॉन्च कर रही हूं।"  फिल्म केदारनाथ को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं। अभिषेक ज्यादातर रोमांटिक ड्रामा के लिए जाने जाते हैं। वहीं केदारनाथ एक अलग तरह की फिल्म हैं। दावा किया जा रहा है कि इस तरह की फिल्म पहली बार भारत में बनाई जा रही हैं।
 

Created On :   20 Aug 2017 2:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story