कोरोना से जंग जीतने पर अमूल ने बिग बी को किया सम्मानित
मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोविड को हराकर अस्पताल से घर लौट आए हैं और इसी के चलते अमूल बटर ने अपने विज्ञापन के माध्यम से उन्हें एक खास अंदाज में सम्मानित किया है।
अमूल राष्ट्रीय, सामाजिक व वैश्विक मुद्दे सहित तमाम शख्सियतों की उपलब्धियों को अपने विज्ञापन के माध्यम से उकेरने के लिए मशहूर है और इस बार भी कंपनी की तरफ से अभिनेता को घर वापसी का तोहफा दिया गया है।
इंस्टाग्राम पर बिग बी ने इस विज्ञापन की तस्वीर को साझा किया है जिसमें वह सोफे पर बैठकर अपना फोन देखते हुए नजर आ रहे हैं और अमूल गर्ल उनके बगल में खड़ी दिख रही है।
विज्ञापन का पंचलाइन कुछ इस प्रकार से हैं : एबी बिट्स सी होमकमिंग गिफ्ट।
अभिनेता इसके साथ लिखते हैं, अपने अनूठे पोस्ट कैम्पेन में मुझे निरंतर याद करने के लिए शुक्रिया अमूल..वर्षों से अमूल ने सम्मानित किया है मुझे, एक साधारण शख्सियत से अमूल्य बना दिया मुझे !!
Created On :   4 Aug 2020 7:01 PM IST