अमूल ने विज्ञापन से ऋषि कपूर, इरफान खान को दी श्रद्धांजलि

Amul pays tribute to Rishi Kapoor, Irrfan Khan from advertisement
अमूल ने विज्ञापन से ऋषि कपूर, इरफान खान को दी श्रद्धांजलि
अमूल ने विज्ञापन से ऋषि कपूर, इरफान खान को दी श्रद्धांजलि

मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान को अब अमूल बटर के विज्ञापन ने श्रद्धांजलि दी है।

दुग्ध उत्पादन दिग्गज अमूल कॉओपरेटिव ने अपने हालिया ट्रेडमार्क विज्ञापन के जरिए कपूर के लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन किरदार, जैसे मेरा नाम जोकर, सरगम और अमर अकबर एंथनी के फिल्मों के किरदारों को लाइव एनीमेशन के माध्यम से जीवंत किया है।

विज्ञापन के पंचलाइन में लिखा है, आप किसी से कम नहीं, यह 1977 की उनकी लोकप्रिय फिल्म हम किसी से कम नहीं की ओर इशारा कर रहा है। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी।

अमूल की श्रद्धांजलि ने देशवासियों को भावुक कर दिया।

इसे पसंद करने वाले कई प्रशंसकों में ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर की अच्छी दोस्त अभिनेत्री आलिया भट्ट भी शामिल थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विज्ञापन की एक तस्वीर भी साझा की है।

वहीं इरफान खान को श्रद्धांजलि देने के लिए विज्ञापन में उनके प्रशंसित किरदार जैसे द लंचबॉक्स, अंग्रेजी मीडियम, और पान सिंह तोमर के किरदार को शामिल किया गया है।

इरफान के लिए बनाए गए विज्ञापन का पंचलाइन है, हमारे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक को श्रद्धांजलि।

Created On :   1 May 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story