एमी एडम्स को संदेह, लोइस लेन का किरदार नहीं मिलेगा

Amy Adams suspects Lois Lane wont get the character
एमी एडम्स को संदेह, लोइस लेन का किरदार नहीं मिलेगा
एमी एडम्स को संदेह, लोइस लेन का किरदार नहीं मिलेगा
हाईलाइट
  • एमी एडम्स को संदेह
  • लोइस लेन का किरदार नहीं मिलेगा

लॉस एंजेलिस, 21 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनत्री एमी एडम्स को डर है कि वह अब सुपरमैन की गर्लफ्रेंड लोइस लेन का किरदार अब नहीं निभा पाएंगी।

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, हेनरी केविल के विपरीत तीन फिल्मों में पत्रकार का किरदार निभाने वाली एडम्स का कहना है कि वह अपने किरदार को पर्दे पर फिर से निभाना चाहती हैं, लेकिन फिल्म के अधिकारी शायद ऐसा नहीं चाहते हैं।

उन्होंने एम्पायर को कहा, मैं लोइस के लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन मुझे लगता है कि (स्टूडियो) यह अलग दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो मुझे समझ आ रहा है।

Created On :   21 March 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story