एमी जैक्सन नए पोस्ट में बेटे संग कसरत करती नजर आईं
By - Bhaskar Hindi |24 May 2020 2:00 PM IST
एमी जैक्सन नए पोस्ट में बेटे संग कसरत करती नजर आईं
मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री एमी जैक्सन ने एक प्यारा सा नया पोस्ट साझा किया है, जिसमें वह अपने आठ महीने के बेटे एंड्रियास के साथ एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं।
एमी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें वह बेटे एंड्रियास को पकड़े हुए एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं।
एक वीडियो में उन्होंने लिखा, जिम/क्रेश।
एमी और उनके मंगेतर जॉर्ज पनायीओटू पिछले साल सितंबर में माता-पिता बने थे।
एमी ने 2010 में तमिल फिल्म मद्रासपट्टनम से डेब्यु किया था और कई तेलुगू, तमिल, हिंदी और कन्नड़ पिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
उनकी पिछली बड़ी रिलीज 2018 में आई रजनीकांत अभिनीत 2.0 थी, जो तमिल, हिंदी और तेलुगू संस्करण में रिलीज हुई थी।
Created On :   24 May 2020 7:30 PM IST
Tags
Next Story