अपनी मौत की अफवाह पर हंस पड़े अनंत महादेवन

Anant Mahadevan laughed at the rumor of his death
अपनी मौत की अफवाह पर हंस पड़े अनंत महादेवन
अपनी मौत की अफवाह पर हंस पड़े अनंत महादेवन

मुंबई, 9 मई (आईएएनएस) अभिनेता-फिल्मकार अनंत महादेवन अपनी मौत की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हंस पड़े, साथ ही उन्हें आश्चर्य भी हुआ।

सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि महादेवन की मृत्यु 17 अप्रैल को हो गई है। फर्जी समाचार में कहा गया है, 16 बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहे महादेवन की 17 अप्रैल को उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण निधन हो गया।

अफवाह पर हंसते हुए अनंत ने कहा, मुझे लगता है कि हर कलाकार को अपने जीवनकाल में एक बार मीडिया में मरना पड़ता है। मुझे लगता है, इस बार मेरी बारी थी। आश्चर्य है कि इसके चयनकर्ता कौन थे! लेकिन उनका 16 बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता.. कुछ ऐसा है जो मुझे पसंद आया। मेरे पास पहले से ही दो हैं। अब मुझे 14 और पाने की जरूरत है। इसका मतलब है कि मुझे लंबे समय तक रहना होगा, क्योंकि जूरी इतने उदार नहीं हैं।

वहीं उन्होंने अपील की, मुझे लगता है कि हाल-फिलहाल के दिनों में कई दुर्भाग्यपूर्ण मौतें हुई हैं। इसलिए मरने का समय नहीं है। कृपया ऐसी काल्पनिक खबरें फैलाना बंद करें।

Created On :   9 May 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story