अनन्या खरे बेबाकी से करेंगी डिजिटल डेब्यू
By - Bhaskar Hindi |26 Jun 2020 12:30 PM IST
अनन्या खरे बेबाकी से करेंगी डिजिटल डेब्यू
मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)। कई टीवी शो के अलावा फिल्म देवदास और चांदनी बार में नजर आ चुकी अभिनेत्री अनन्या खरे आगामी वेब सीरीज बेबाकी से डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
वह बेनजीर अब्दुल्ला की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो अपने पति की ही कंपनी में पीआर प्रमुख रहती है।
इस बारे में अनन्या ने कहा, मैं बेबाकी का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। यह देखते हुए कि डिजिटल प्लेटफॉर्म इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, मैं इस अवसर को भला कैसे छोड़ सकती थी। मैं बेनजीर के किरदार में नजर आउंगी, जो आदिल अब्दुल्ला की दूसरी पत्नी होती है और जो पीआर प्रमुख के रूप में आदिल की कंपनी में काम करती है। सीरीज में उसके जीवन के दोनों पहलुओं को संतुलित तरीके से पेश किया गया है।
यह सीरीज ऑल्ट बालाजी और जी5 पर आएगी।
Created On :   26 Jun 2020 6:00 PM IST
Tags
Next Story