अनेरी वजानी को गुजराती व्यंजनों से है खास लगाव

Aneri Vajani has a special affinity for Gujarati cuisine
अनेरी वजानी को गुजराती व्यंजनों से है खास लगाव
अनुपमा फेम अनेरी वजानी को गुजराती व्यंजनों से है खास लगाव
हाईलाइट
  • अनेरी वजानी को गुजराती व्यंजनों से है खास लगाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अनुपमा फेम अनेरी वजानी जल्द ही रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आने वाली हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें गुजराती व्यंजनों से काफी लगाव है और वह केप टाउन में शूट के दौरान अपना पसंदीदा खाना भी साथ लेकर गईं थीं।

अनेरी ने कहा, मैं फूडी हूं। मैं गुजराती खाने को बहुत पसंद करती हूं और मैं इसके बिना नहीं रह सकती हूं। मेरे बैग में बहुत सारे थेपला, फाफड़ा और फरसान मिलेंगे जो दूसरों के साथ साझा करने के लिए और उसका आनंद उठाने के लिए हैं।

अनेरी को वेब सीरीज सिलसिला बदलते रिश्तों का सीजन 2 और पवित्र भाग्य में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

कलर्स पर 2 जुलाई से खतरों के खिलाड़ी 12 की शुरूआत होगी।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 Jun 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story