जिद्दी दिल- माने ना में कुंदन के किरदार में नजर आएंगे अंगद हसीजा
- जिद्दी दिल- माने ना में कुंदन के किरदार में नजर आएंगे अंगद हसीजा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सपना बाबुल का..बिदाई के अभिनेता अंगद हसीजा डेली सोप जिद्दी दिल- माने ना में नजर आएंगे। वह इसमें कुंदन का किरदार निभाएंगे और उनकी एंट्री उनकी मंगेतर संजना (दिलजोत छाबड़ा) के जीवन में कई मोड़ लेकर आएगी।
अंगद ने कहा कि मैं इसका हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे इसमें मजा आ रहा है। सेट पर माहौल बहुत अच्छा है। मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस करता हूं कि मुझे ऐसा अवसर मिला है। मुझे हमेशा नए किरदारों के रोल से नए कौशल सीखने में मदद मिली है और यह भूमिका मुझे पसंद है।
जिद्दी दिल- माने ना की कहानी पराक्रम स्पेशल एक्शन फोर्स के कैडेट्स के इर्द-गिर्द घूमती है। पिछले एपिसोड के दौरान दिखाया गया था कि कैसे संजना (दिलजोत छाबड़ा) और सिड (कुणाल करण कपूर) करीब आ गए हैं और अच्छे दोस्त बन गए हैं। अब संजना के मंगेतर कुंदन की एंट्री से संजना के सामने मुश्किल खड़ी होगी कि सिड और उनकी दोस्ती को कैसे आगे बढ़ाया जाए।
अंगद ने आगे कहा, मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि एक कलाकार के रूप में इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
जिद्दी दिल- माने ना सोनी सब पर प्रसारित होता है।
आईएएनएस
Created On :   18 Dec 2021 3:31 PM IST