इरफान के परिवार के प्रति एंजेलिना जोली ने व्यक्त की संवेदनाएं

Angelina Jolie expresses condolences to Irrfans family
इरफान के परिवार के प्रति एंजेलिना जोली ने व्यक्त की संवेदनाएं
इरफान के परिवार के प्रति एंजेलिना जोली ने व्यक्त की संवेदनाएं

लॉस एंजेलिस, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड सुपरस्टार एंजेलिना जोली ने आईएएनएस के साथ साझा किए गए एक संदेश में बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

जोली ने अपने संदेश में कहा, ए माइटी हार्ट के सेट पर मुझे इरफान खान के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। एक कलाकार के तौर पर वह बेहद उदार थे, जिसके चलते किसी भी ²श्य पर उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद सुखद रहा। उनकी प्रतिबद्धता और साथ ही साथ उनके मुस्कान की गहराई मुझे आज भी याद है। मैं उनके परिवार, दोस्तों व भारत सहित दुनिया भर में उनके काम के प्रशंसकों को अपनी संवेदना व सहानुभूति भेजती हूं।

ए माइटी हार्ट साल 2007 में आई एक फिल्म है, जिसे माइकल विंटरबॉटम ने निर्देशित किया था। यह 2003 में आई मैरियन पर्ल के संस्मरण पर आधारित है। फिल्म में मैरियन के पत्रकार पति डैनियल पर्ल का पाकिस्तान में हुए अपहरण व अपहरणकतार्ओं द्वारा बेदर्द तरीके से उनकी हत्या किए जाने के बाद की कहानी दिखाई गई है।

जोली फिल्म में मैरियन पर्ल के किरदार में थीं, जबकि इरफान ने कराची के पुलिस प्रमुख जीशान काजमी की भूमिका को निभाया था।

Created On :   30 April 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story