भारत लौटी अनीक चौधरी की फिल्म व्हाइट

Anik Chaudharys film White returned to India
भारत लौटी अनीक चौधरी की फिल्म व्हाइट
भारत लौटी अनीक चौधरी की फिल्म व्हाइट
हाईलाइट
  • भारत लौटी अनीक चौधरी की फिल्म व्हाइट

मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्ला फिल्मकार अनीक चौधरी की साइलेंट फीचर फिल्म व्हाइट दो साल तक तमाम फिल्म महोत्सवों में भाग लेने के बाद अब भारत आई है।

73 मिनट की इस मूक फिल्म में शारीरिक दुष्कर्म पर आधारित तीन कहानियों का संकलन है, जो साल 2018 में कान फिल्मोत्सव में दिखाई गई है। इसके बाद बोस्टन और फिलीपींस में फिल्म को क्रिटिक्स च्वाइस पुरस्कार से सम्मानित किया गया और इसके साथ ही मेलबॉर्न, विएना, सिडनी और रोम में भी फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया।

जल्द ही भारत की कुछ चुनिंदा जगहों पर भी यह फिल्म दिखाई जाएगी। फिल्म ने अमेजन प्राइम के साथ भी एक वैश्विक करार किया है।

निर्देशक ने अपनी इस फिल्म के बारे में कहा, मेरी अन्य फिल्मों की तरह व्हाइट भी एक बेहद निजी फिल्म है, जिसे सीमित संसाधनों और सीमित समय में फिल्माया गया है, लेकिन फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह हम सभी की मेहनत का फल है। दुनिया भर में सैर करने के बाद जब आप अपने देश लौटते हैं, तो उस वक्त काफी अच्छा लगता है। लोग इस फिल्म को देखने के लिए वाकई में बेहद उत्सुक हैं।

वह फिल्म की स्क्रीनिंग के शुरू होने की उम्मीद अप्रैल के आसपास लगा रहे हैं।

अनीक चौधरी के साथ मिलकर ला आर्टिस्टी प्रोडक्शंस ने इसे प्रोड्यूस किया है। एडलर एंड एसोसिएट्स द्वारा इसे प्रस्तुत किया गया है।

Created On :   22 Feb 2020 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story