करतार सिंह बने अनिल कपूर, देखिए 'मुबारकां' का फर्स्ट लुक
टीम डिजिटल, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर एक बार फिर से बड़े परदे पर धमाल मचाने के लिए बहुत जल्द फिल्म मुबारकां में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो करतार सिंह का किरदार निभाएंगे. हाल ही में अनिल कपूर की आने वाली फिल्म मुबारकां का पहला लुक रिवील किया गया, जिसमें वो पंजाबी लुक में काफी अच्छे लग रहे हैं. लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनिल का किरदार मजेदार हो सकता है.उनका लुक देखकर फिल्म के लिए आपका इंतजार और बढ़ जाएगा.
इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ डबल रोल में अर्जुन कपूर भी है, जिनका लुक कुछ दिन पहले ही आउट किया गया था.
फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है जिसमें अनिल कपूर,अर्जुन कपूर के साथ इलियाना डीक्रूज और अथिया शेट्टी भी नजर आ रही हैं.पोस्टर में ये फैमिली एक साथ सेल्फी लेती दिखाई दे रही है.
अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.
Created On :   20 Jun 2017 8:56 AM IST