बेटा के 30 साल पूरे होने पर अनिल कपूर को याद आए पुराने दिन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 1992 में आई फिल्म बेटा के गाने धक धक करने लगा में बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित के लुक को कौन भूल सकता है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अनिल कपूर पुराने दिनों को याद किया और सह-कलाकार माधुरी के साथ अपने काम के अनुभव को भी याद किया हैं।
उसी के बारे में बोलते हुए, अनिल कपूर ने कहा कि बेटा का लेखन उस वर्ष के लिए क्रांतिकारी था। इसमें महिला की अगुवाई के साथ कई परतें थीं, जो आज चर्चा का विषय है। उन्होंने कहा कि मैंने माधुरी दीक्षित और अरुणा ईरानी के साथ काम करते हुए अच्छा समय बिताया तीस साल का लंबा समय बीच चुका है, लेकिन इसकी शूटिंग की यादें अभी भी मेरे दिमाग में बहुत ताजा हैं। अनिल कपूर जुग जुग जीयो, थार, एनिमल और फाइटर जैसी अपनी परियोजनाओं के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
(आईएएनएस
Created On :   3 April 2022 4:00 PM IST