Picture Inside: बॉलीवुड में एंट्री को तैयार है यह सेलिब्रिटी किड, फर्स्ट लुक रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में इस साल कई नए नए स्टारकिड्स की एंट्र हो रही है। इसी क्रम में एक और सेलिब्रिटी किड ने बॉलीवुड में एंट्री कर ली है। हालांकि इस स्टारकिड की एंट्री तो बाल कलाकार के रूप में ही हो चुकी है। अब बड़े हो जाने के बाद यह उनकी पहली फिल्म है। जी हां, अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा फिल्म जीनियस से डेब्यू कर रहे हैं। हाल ही में जीनियस का फर्स्ट लुक लांच किया गया है। इस लुक में उत्कर्ष नजर आ रहे हैं और बहुत ही आकर्षक लग रहे हैं। इस लुक की सोशल साइट्स पर काफी तारीफें हो रही हैं और सभी को ये पसंद भी आ रहा है।
फिल्म की बात करें तो फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आने वाले है वहीं और भी स्टार्स फिल्म में होंगे जैसे - इशिता, मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का। उत्कर्ष को आप सभी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा में देखा ही होगा। उत्कर्ष बहुत ही स्मार्ट है और बहुत ही हैंडसम भी। उत्कर्ष की ये पहली फिल्म है जिसमे वे नजर आने वाले है। उत्कर्ष की पहली फिल्म का पोस्टर उनके पिता अनिल ने लांच किया है और विश भी मांगी है। देखते है अब कि उत्कर्ष इस फिल्म में क्या कमाल दिखाते है।
अनिल शर्मा ने ट्वीट किया, "उत्कर्ष शर्मा के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए। जीनियस के साथ 24 अगस्त को आपकी स्क्रीन पर आ रहे हैं। दिल की लड़ाई दिमाग से।"
#UtkarshSharma, son of Director Producer #AnilSharma gears up to make his debut in Anil Sharma"s next film "Genius" on 24th August, 2018 pic.twitter.com/t530m3yqsl
— *GR8Stars* (@GR8_Stars) February 26, 2018
फिल्म के पोस्टर में उत्कर्ष हाथों में दस्ताना पहने और कान में ब्लूटूथ लगाए काफी स्टाइलस नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि "जीनियस" एक साइंस फिक्शन है जिसमें एक युवा अपने प्रयोग से दुनिया बदल देता है। गौरतलब है कि पिछले साल जिस दिन इस फिल्म की शूटिंग का मुहर्त था, उसी दिन सनी देओल के बेटे करण की फिल्म की शूटिंग का भी मुहर्त था, लेकिन धर्मेंद्र करण की शूटिंग के मुहर्त में न जाते हुए अनिल शर्मा की बेटे की फिल्म की शूटिंग के मुहर्त पर पहुंचे थे।
बता दें, अनिल शर्मा ने गदर के अलावा "बंधन कच्चे धागों का", "अपने", "सिंघ साहब दी ग्रेट" जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है. अपने बेटे की इस फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में अनिल ने कहा था कि, मेरा बेटा डायरेक्शन और प्रोडक्शन के कोर्स के लिए विदेश गया और अब वह फिल्मों में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Created On :   26 Feb 2018 1:35 PM IST