तिवारी संग गोरी मैम के नागिन डांस ने उड़ाए होश, देखें वीडियो

तिवारी संग गोरी मैम के नागिन डांस ने उड़ाए होश, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दर्शकों का बेहद पंसदीदा टेलीविजन शो ""भाभी जी घर पर हैं"" की गोरी मैम इन दिनों अपने किरदार के लिए नहीं बल्कि डांस को लेकर काफी चर्चा में हैं। टीवी शो की अनीता भाभी यानि अभिनेत्री सौम्या टंडन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो जबरदस्त ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। भाभीजी घर पर हैं टीवी शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या वीडियो में अपनी सह कलाकार रोहिताश गौड़ के साथ जमकर थिरकती नजर आ रही हैं।

जब अनीता भाभी ने तिवारी जी को मारी ‘अंखियों से गोली’ 

भाभी जी घर पर हैं शो में रोहिताश गौड़, अनीता भाभी के पड़ोसी मनमोहन तिवारी के किरदार में नजर आते हैं। इस सीरियल में इन दोनों का किरदार बहुत ही मजेदार है। अब टीवी के बाहर भी इनका साथ लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस वीडियो में सौम्या और रोहिताश 1998 में आई गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म दूल्हे राजा के सॉन्ग अंखियों से गोली मारे पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अनीता भाभी बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और तिवारी जी मस्तमौला एक्टर गोविंदा के स्टाइल में जमकर नागिन डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
 

शूटिंग के दौरान का है ये वीडियो

दरअसल ये शो की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो है। जल्द ही ये एपिसोड भी टेलीकास्ट किया जाएगा। सोशल मीडिया पर सौम्या के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंन्स उनके इस वीडियो पर काफी लाइक कर रहे हैं साथ ही कमेंट बॉक्स में शो की काफी तारीफें भी कर रहे हैं।

अनीता भाभी ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को अनीता भाभी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए सौम्या ने लिखा है ये हमारा पागलपन... गोविंदा और रवीना के गाने पर कोशिश करने के लिए माफी चाहते हैं। वीडियो में सौम्या तो प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस करती हुई दिख रही हैं लेकिन तिवारी जी हरफनमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं। दोनों का ये डांस देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

बता दें कि सौम्या ने टीवी पर कई तरह के किरदार निभाएं हैं, लेकिन सबसे अधिक लोकप्रियता उन्हें अनीता भाभी के किरदार में मिली है।

Created On :   3 April 2018 8:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story