अंकित तिवारी ने होली गीत के लिए आर्को प्रावो के साथ मिलाया हाथ

Ankit Tiwari joins hands with Arco Pravo for the song Holi
अंकित तिवारी ने होली गीत के लिए आर्को प्रावो के साथ मिलाया हाथ
अंकित तिवारी ने होली गीत के लिए आर्को प्रावो के साथ मिलाया हाथ
हाईलाइट
  • अंकित तिवारी ने होली गीत के लिए आर्को प्रावो के साथ मिलाया हाथ

मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)। फिल्म आशिकी-2 के मशहूर गीत सुन रहा है से प्रसिद्ध अंकित तिवारी के इस गाने को आज एक साल पूरा हो गया है।

इस बार होली पर उन्होंने कू कू बेरा, हीरो तेरा गाने के साथ आने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इस गाने को आर्को प्रावो मुखर्जी के साथ मिलकर गाया है।

अंकित ने कहा कि आर्को के साथ रिकॉर्डिग करना मुझे हमेशा अच्छा लगता है, और हमने साथ मिलकर यह धमाका किया है।

इस गाने के निर्माता सुजीत तिवारी हैं। इस गाने के वीडियो में दीपेश कश्यप, अंजलि सिंह और कनिका मान हैं।

अंकित और आर्को ने इससे पहले बाशिंदा गाने में दोनों ने सहभागिता की थी।

Created On :   6 March 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story