शिबानी के 2 सेकेंड के फेम वाले कमेंट पर अंकिता ने दी प्रतिक्रिया

Ankita reacts to Shibanis 2 second fame comment
शिबानी के 2 सेकेंड के फेम वाले कमेंट पर अंकिता ने दी प्रतिक्रिया
शिबानी के 2 सेकेंड के फेम वाले कमेंट पर अंकिता ने दी प्रतिक्रिया
हाईलाइट
  • शिबानी के 2 सेकेंड के फेम वाले कमेंट पर अंकिता ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री शिबानी दांडेकर ने हाल ही में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की यह कहते हुए आलोचना की थी कि वह दो सेकेंड के फेम के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर निशाना साध रही हैं।

अब अंकिता ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर एक लंबा नोट साझा करते हुए लिखा है, 2 सेकेंड के फेम - इस वाक्य ने मुझे आज सोच में डाल दिया है। मैं एक छोटे शहर से ताल्लुक रखती हूं और एक साधारण परिवार से आती हूं। अपने आप को पेश करने के लिए मेरे पास चमक-धमक जैसी कोई चीज नहीं थी। साल 2004 में जी सिने स्टार की खोज के साथ मैंने टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन मेरे वास्तविक सफर की शुरुआत साल 2009 में कार्यक्रम पवित्र रिश्ता के साथ हुई जिसे 2014 तक प्रसारित किया गया। अगर मैं इस बात का जिक्र न करूं, तो काफी नाइंसाफी होगी कि यह शो लगातार छह साल तक टेलीविजन पर हाई टीआरपी वाले धारावाहिकों में से एक रहा है।

वह आगे लिखती हैं, एक कलाकार को लोगों से जितना प्यार मिलता है, फेम उसी की एक प्रतिच्छवि है। दर्शकों के साथ-साथ मैं अभी भी अर्चना के किरदार से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करती हूं। मेरी किस्मत अच्छी रही कि लोग मुझ पर अपना प्यार बरसाते रहे। एक कलाकार की चाह यथासंभव अधिक से अधिक भिन्न किरदारों का चित्रण करने का होता है और सौभाग्य से, मुझे मणिकर्णिका और बागी 3 में काम करने का मौका मिला।

वह आखिर में लिखती हैं, अंत में बस इतना ही कहूंगी कि मैं पिछले 17 सालों से बॉलीवुड और टेलीविजन में एक अभिनेत्री रही हूं और अब जब मैं अपने दिवंगत मित्र के लिए न्याय का समर्थन करने की कोशिश कर रही हूं, तो यह बताया जा रहा है कि मैं इस वजह से न्याय मांग रही हूं क्योंकि मुझे दो सेकेंड के फेम और सस्ते प्रचार की जरूरत है। मैं समझ नहीं पाती हूं कि कोई ऐसा कैसे कह लेता है।

एएसएन/आरएचए

Created On :   11 Sept 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story