इंडिया रनवे वीक के वर्चुअल एडिशन की घोषणा
- इंडिया रनवे वीक के वर्चुअल एडिशन की घोषणा
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस) इंडियन फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट (आईएफएफडी) ने घोषणा की है कि इंडिया रनवे वीक को वर्चुअल तौर पर पेश किया जाएगा, यह 18 अक्टूबर से शुरू होगा।
चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में लेकनेट हेमंत, अमित जीटी, आशिमा लीना, अभिनव मिश्रा, वरीजा बजाज, साज जैसे डिजाइनर सामने आएंगे, जो प्री-शॉट फैशन फिल्मों के माध्यम से अपने नए कलेक्शन लॉन्च करेंगे। यह विभिन्न इंडिया रनर वीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होंगे।
आईएफएफडी के संस्थापक अविनाश पठानिया ने कहा, इस बार यह अधिक क्रिएटिव विचारों के साथ बेहतरीन और व्यापक होगा और कोविड-19 के कारण हर बार की तरह होने वाला इसका प्रवेश इस बार अलग होगा।
वह इस कार्यक्रम में डिजाइनर पूनम दुबे द्वारा प्रस्तुत एवॉन वॉच मी नाउ शो भी दिखाए जाएंगे और देसी रिहाना, रानी कुजूर शोस्टॉपर के रूप में नजर आएंगी।
एमएनएस/आरएचए
Created On :   17 Oct 2020 5:30 PM IST