फ्रांस में अन्नू कपूर का निजी सामान, नकदी चोरी

Annu Kapoors personal belongings, cash stolen in France
फ्रांस में अन्नू कपूर का निजी सामान, नकदी चोरी
बॉलीवुड एक्टर की हैरान करने वाली दस्तान फ्रांस में अन्नू कपूर का निजी सामान, नकदी चोरी
हाईलाइट
  • फ्रांस में अन्नू कपूर का निजी सामान
  • नकदी चोरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता व गायक अन्नू कपूर का फ्रांस के दौरे के दौरान एक बैग, क्रेडिट कार्ड और नकदी सहित निजी सामान चोरी हो गया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर देश की यात्रा करने वाले अपने प्रशंसकों को चेतावनी दी। इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक क्लिप में उन्होंने कहा, पेरिस में प्रादा का बैग चोरी करके ले गए, बैग में यूरो था, साथ ही मेरा आईपैड, डायरी, क्रेडिट कार्ड था। चोर सब कुछ चोरी करके ले गए। आप सभी जब फ्रांस में आएं तो अपनी चीजों को सुरक्षित रखते हुए आईएगा। यहां पर एक नंबर के जेब कटे और चोर लोग हैं।

उन्होंने आगे बताया, मैं पेरिस में जाकर पुलिस स्टेशन में शिकायत करूंगा, यहां के रेलवे विभाग ने मेरा सपोर्ट किया और बोले की वे आपके साथ हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 Jun 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story