टीवी इंडस्ट्री में एक और सड़क हादसा, दो कन्नड़ टीवी एक्टर्स की गई जान

Another road accident in TV industry, two Kannada TV actors killed
टीवी इंडस्ट्री में एक और सड़क हादसा, दो कन्नड़ टीवी एक्टर्स की गई जान
टीवी इंडस्ट्री में एक और सड़क हादसा, दो कन्नड़ टीवी एक्टर्स की गई जान

डिजिटल डेस्क,बैंगलुरू। कुछ दिन पहले ही टीवी सीरियल "महाकाली" के दो एक्टर्स गगन कैंग और अरिजीत लावानिया ने रोड एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा दी थी।अब कन्नड़ टीवी इंटस्ट्री के दो एक्टर एक्सीडेंट का शिकार हो गए।

कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेस रचना के साथ को-एक्टर जीवन की भी जान चली गई। इस हादसे में कई और को-एक्टर भी घायल हुए हैं। 

हादसा उस वक्त हुआ जब सभी कुक्के सुब्रमण्य मंदिर से लौट रहे थे। तभी इनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। ये हादसा बेंगलुरू रोड पर बंदाब्का के पास हुआ। रचना कई सीरियलों में काम कर चुकी हैं। महानदी, मधुबाला और त्रिवेणी संगम इनके मशहूर सीरियल हैं। हादसे के दौरान एक्टर जीवन सफारी चला रहे थे। उनके साथ महानदी सीरियल में काम करने वाले रंजीत, होन्नेश, उत्तम भी थे। इन सभी लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। 
 

Created On :   25 Aug 2017 8:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story