रोमांटिक कॉमेडी में दिखेंगे अंश बागरी

Ansh Bagri will be seen in romantic comedy
रोमांटिक कॉमेडी में दिखेंगे अंश बागरी
रोमांटिक कॉमेडी में दिखेंगे अंश बागरी
हाईलाइट
  • रोमांटिक कॉमेडी में दिखेंगे अंश बागरी

मुम्बई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता अंश बागरी अपनी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज लव का पंगा को लेकर खासे रोमांचित हैं।

इस वेब सीरीज में अंश दिल्ली में पले-बढ़े एक हरियाणावी युवा सुमित की भूमिका में दिखेंगे। अपने सोलो ट्रिप के दौरान सुमित की मुलाकात एक आधुनिक लड़की (जिसे आशा नेगी ने निभाया है) से मिलते हैं और फिर दोनों के बीच प्यार की कहानी शुरू होती है।

इस वेब सीरीज की शूटिंग मनाली में हुई है।

इस वेब सीरीज के लिए अंश खासतौर पर गिटार सीख रहे हैं।

अंश को इससे पहले टीवी शो-दिल तो हैप्पी है जी, में देखा गया था।

जेएनएस

Created On :   27 Sept 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story