अनु मेनन को शकुंतला देवी बनाने की प्रेरणा बेटी से मिली थी

Anu Menon got inspiration from daughter to make Shakuntala Devi
अनु मेनन को शकुंतला देवी बनाने की प्रेरणा बेटी से मिली थी
अनु मेनन को शकुंतला देवी बनाने की प्रेरणा बेटी से मिली थी
हाईलाइट
  • अनु मेनन को शकुंतला देवी बनाने की प्रेरणा बेटी से मिली थी

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्मकार अनु मेनन ने याद किया है कि किस तरह उनकी बेटी के साथ एक बातचीत ने उन्हें आगामी फिल्म शकुंतला देवी के निर्देशन के लिए प्रेरित किया।

मेनन ने कहा, एक दिन मैंने अपनी नौ साल की बेटी को यह कहते सुना कि लड़कियों को अंग्रेजी पसंद है और लड़कों को मैथ्स पसंद है। इस चीज ने मुझे झकझोरा और मुझे एहसास हुआ कि हमें वास्तव में इसे ठीक करने की आवश्यकता है।

वह शुरुआती पॉइंट था, जिसके बाद उन्होंने एक लेखिका और गणितज्ञ शकुंतला देवी को लेकर शोध करना शुरू कर दिया, जो मानव कंप्यूटर के रूप में भी लोकप्रिय हैं। मेनन आखिरकार उनकी बेटी अनुपमा से लंदन में मिली, इस दौरान सह-लेखिका नयनिका भी थीं।

मेनन ने आगे कहा, तो यह निश्चित रूप से एक ऐसी कहानी है जो मेरे लिए व्यक्तिगत और महत्वपूर्ण दोनों रूप से समान है। मुझे उम्मीद है कि दुनिया भर की छोटी लड़कियां फिल्म देखेंगी और गणित के बारे में अलग विचार बनाएंगी।

यह फिल्म 31 जुलाई को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी।

Created On :   29 July 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story