बॉलीवुड से इस्तीफे पर अनुभव सिन्हा ने कहा, सिर्फ फिल्में बनाऊंगा

Anubhav Sinha said on resignation from Bollywood, I will only make films
बॉलीवुड से इस्तीफे पर अनुभव सिन्हा ने कहा, सिर्फ फिल्में बनाऊंगा
बॉलीवुड से इस्तीफे पर अनुभव सिन्हा ने कहा, सिर्फ फिल्में बनाऊंगा
हाईलाइट
  • बॉलीवुड से इस्तीफे पर अनुभव सिन्हा ने कहा
  • सिर्फ फिल्में बनाऊंगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्मकार अनुभव सिन्हा द्वारा मंगलवार को बॉलीवुड से इस्तीफा देने की बात कहे जाने के बाद सिनेमाप्रेमी इस बात को लेकर अनुमान जताने में लगे हैं कि शायद अब वह फिल्में बनाना बंद कर देंगे।अब इस पर सफाई देते हुए सिन्हा ने बुधवार को ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड के साथ अपना रिश्ता खत्म किया है, सिनेमा के साथ नहीं।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, बेशक मैं फिल्में बनाऊंगा, बल्कि ज्यादा ही बनाऊंगा, लेकिन मैं नाटकीय रूप से अपनी योजनाओं को बदल रहा हूं जिसमें बेकार की बातें यथासंभव कम होंगी। आने वाले समय में आपको और जानकारी दूंगा।मंगलवार को उन्होंने इंडस्ट्री की वर्तमान स्थिति का हवाला देते हुए बॉलीवुड से अपने इस्तीफा देने की बात कही थी।उन्होंने कहा था, बस काफी हो गया!!! मैं बॉलीवुड से इस्तीफा देता हूं। इसका चाहें कोई भी मतलब हो।

 

Created On :   22 July 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story