अनुपम खेर अचानक पहुंचे FTII, ट्विटर पर किया Live

Anupam kher surprise visit of FTII and live on twitter
अनुपम खेर अचानक पहुंचे FTII, ट्विटर पर किया Live
अनुपम खेर अचानक पहुंचे FTII, ट्विटर पर किया Live

डिजिटल डेस्क, पुणे। पुणे स्थित फिल्म एंड टेलिविजन इन्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सोमवार को सरप्राइज विजिट किया। यहां संस्था में जाकर उन्होंने छात्र, छात्राओं बातचीत की। अनुपम के सरप्राइज विजिट के कारण वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए थे। इससे पहले उन्होंने इस विजिट के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं दी थी।

इस समय उन्होंने कहा कि मैं उस संस्था में आया हुआ हूं, जहां मैं ने वर्ष 1978 में शिक्षा प्राप्त की थी। वह शिक्षा मैं अभिनेता बनने की नींव थी। मैंने इस दौरे के बारे में किसी को भी नहीं बताया था, क्योंकि मुझे संस्था में फिर से एक छात्र के रूप में आना था। मैं यहां सकारात्मक सोच के साथ आया हूं। इसलिए मेरा संस्था तथा संस्था के छात्र, छात्रओं के प्रश्न समझकर उन्हें सुलझाने पर जोर रहेगा।

खेर ने ये भी बताया कि उन्होंने आज छात्रों के साथ पहली एक्टिंग क्लास भी ली। वे आने वाले हैं इसकी किसी को भी जानकारी नहीं थी, लेकिन उन्होंने इस मुलाकात को ट्विटर पर लाइव भी किया। इस दौरान उन्होंने कैमरे में गार्ड, स्टूडेंट्स सभी को कैद किया।

अनुपम खेर ने अपने दौरे के बीच संस्था के कैन्टीन में जाकर छात्र, छात्राओं से चर्चा कर उनके प्रश्न जानें। उन्होंने छात्र, छात्राओं के साथ भोजन किया। साथ ही संस्था के कर्मियों से बात कर उनकी खुशहाली पूछी।

गौरतलब है कि संस्थान के छात्रों की एसोसिएशन ने पुणे के प्रतिष्ठित संस्थान के नौ प्रमुख मुद्दों पर दिग्गज अभिनेता का ध्यान आकर्षित किया था. छात्र संघ ने एक खुले पत्र में कहा था, "प्रिय महोदय, जब आप बधाई संदेश स्वीकार करने में व्यस्त होंगे, हम इस प्रतिष्ठित संस्थान के मुद्दों पर आपका ध्यान दिलाना चाहेंगे. इसके अलावा, हम कुछ मुद्दों पर आपका रुख जानने को उत्सुक हैं।

Created On :   16 Oct 2017 8:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story