अनुराग कश्यप को याद आया मनोज बाजपेयी का ऊंचाई से डर

Anurag Kashyap remembered Manoj Bajpayees fear of height
अनुराग कश्यप को याद आया मनोज बाजपेयी का ऊंचाई से डर
अनुराग कश्यप को याद आया मनोज बाजपेयी का ऊंचाई से डर
हाईलाइट
  • अनुराग कश्यप को याद आया मनोज बाजपेयी का ऊंचाई से डर

मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस) अनुराग कश्यप ने नब्बे के दशक में राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट क्राइम ड्रामा सत्या की शूटिंग के अनुभव को याद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

कश्यप ने इस फिल्म की सह-पटकथा भी लिखी थी, वहीं उन्होंने याद किया कि कैसे बाजपेयी ने अपने लोकप्रिय संवाद मुंबई का राजा कौन .. भीखू म्हात्रे की शूटिंग के दौरान उनकी ऊंचाइयों से डर को जाना था।

फिल्म की एक तस्वीर साझा करते हुए कश्यप ने लिखा, थ्रोबैक. हैशटैगसत्या इससे पहले हमने प्रसिद्ध मुंबई का राजा कौन की शूटिंग की थी. और मुझे याद है कि मनोज बाजपेयी जैसे ही ऊंचाइयों पर चढ़े.. डर गए, और मैं भी उस दृश्य में मैं अदृश्य था, क्योंकि मैं भीखू म्हात्रे की टांग पकड़कर जमीन पर लेटा था, जब उसने उन लोकप्रिय डायलॉग को बोला था . उस दृश्य में जो दम था वह वास्तविक था।

बाजपेयी कश्यप से सहमत थे। पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा, मैं अभी भी उस शॉट के बारे में सोचकर पसीने से भीग जाता हूं।

Created On :   11 July 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story